Smart Sadak Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगी स्मार्ट सड़क, खर्च होंगे 11.50 करोड़ रूपये

Smart Sadak Haryana: हरियाणा के करनाल जिले में अब करोड़ों रुपए की लागत से दो बड़ी स्मार्ट सडके बनाए जाने की तैयारी कर ली गई है। आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं, जानकारी देते हुए बताया गया कि 11.50 करोड रुपए की लागत से शहर के बाहरी इलाके से गुजरने वाले शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी पॉइंट तक प्रस्तावित सड़क को ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की तर्ज पर ही बनाया जाएगा।

वित्तीय स्वीकृति का इंतजार

इस प्रोजेक्ट को तकनीकी मंजूरी भी मिल चुकी है, अब इस वित्तीय स्वीकृति के लिए भी भेजा जाएगा। इसका निर्माण कार्य फरवरी महीने में शुरू होने की संभावना दिखाई दे रही थी, परंतु अभी तक इसका कार्य शुरू नहीं हुआ है। महात्मा गांधी चौक से नूर महल चौक तक सड़क को स्मार्ट बनने का काम इस महीने में शुरू हो जाएगा।

4.6 KM की होगी लम्बाई

नगर निगम आयुक्त की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि शहीद उधम सिंह चौक से मेरठ रोड टी पॉइंट तक ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की लंबाई 4.6 किलोमीटर के आसपास होने वाली है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे जिन्हें खोल दिया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि तकनीकी मूल्यांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

इस प्रकार पूरा होगा काम

अब शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय से इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद चयनित एजेंसी को कार्यदेश जारी कर दिया जाएगा। सड़क के सुदृष्टिकरण कार्य पर भी 11 करोड़ 50 लाख रुपए तक खर्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कार्य करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के डिपॉजिट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है।

Leave a Comment