Haryana Ration Card New Rules: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में राशन कार्ड धारक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। हरियाणा की सैनी सरकार की तरफ से जल्द ही प्रदेश के राशन डिपो में नई व्यवस्था शुरू की जाएगी, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
नई व्यवस्था के शुरू होने से गरीब परिवार के लोगों को उनका हक मिलने वाला है, इस व्यवस्था से डिपो पर मिलने वाला सस्ता राशन केवल गरीबों को ही मिलने वाला है। इन दिनों राशन कार्ड में हो रहे फर्जीवाड़ी की खबरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, परंतु अब इस पर रोक लगने वाली है।
अब इस प्रकार मिलेगा राशन
जानकारी देते हुए बताया गया कि खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि राशन देने के लिए ओटीपी की योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इस व्यवस्था को लागू भी कर दिया जाएगा, इस योजना के तहत ओटीपी भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जब भी कोई व्यक्ति राशन लेता है, तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
अब लगेगी हेरा- फेरी पर रोक
ओटीपी बताने पर ही लोगों को राशन का लाभ मिलने वाला है, इस व्यवस्था से कोई भी किसी का राशन नहीं ले पाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश में नई मशीन लगाई जा रही है अर्थात जोरों से कार्य किया जा रहा है। अब राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई भी हेरा फेरी नहीं होगी, अगर अपने राशन कार्ड बनवा रखा है तो आपको उससे मिलने वाली सुविधाओं का लाभ निश्चित तौर पर मिलने वाला है।