Haryana New Sadak: हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, बता दे कि दिल्ली के लोक निर्माण विभाग की तरफ से पीरागढ़ी चौक से टिकरी बॉर्डर तक दिल्ली रोहतक रोड के 13.2 किलोमीटर लंबे हिस्से को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ट्रांसफर करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
दिल्ली वासियों के लिए जरूरी खबर
जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की और सैद्धांतिक रूप से समर्थित यह बड़ा फैसला लिया गया है। इससे सड़क के विश्व स्तरीय राजमार्ग के रूप में विकास की सुविधा भी अब नागरिकों को मिलने वाली है, इसका फायदा यह होगा कि हरियाणा और दिल्ली के बीच लोगों को पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है।
बेहतर होगी हरियाणा से दिल्ली की कनेक्टिविटी
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जल्द ही इसे NHAI को भेज दिया जाएगा। इस कदम को लेने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग मांगों के अनुसार विस्तार का विकास पहले से एक ही बेहतर सुनिश्चित करना है।इसे हरियाणा और दिल्ली के बीच सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर होगी और हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलने वाला है, यातायात प्रभाव में सुधार होगा।
खत्म हो जाएगी ये सभी परेशानियां
टिकरी बॉर्डर को नांगलोई मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले रिंग रोड पर अक्सर जाम दिखाई देता है, यहां पर हर दिन लाखों की संख्या में वाहन चालक सफर करते है। हर दिन इस सड़क पर पानी भरा रहता है, जिस वजह से सड़क भी काफी खराब हो गई है और यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। अब यात्रियों की सारी परेशानियां जल्द ही खत्म होने वाली है।