Haryana Jameen Rate Hike Update: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। बता दे कि इन दिनों हरियाणा में नई रेलवे लाइन और ओर्टेबल रेल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जैसे ही इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक का दबाव भी पहले की तुलना में काम हो जाएगा। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
हरियाणा वासियों के लिए जरूरी खबर
इस परियोजना का टोटल बजट 5700 करोड रुपए बताया जा रहा है। खासकर पलवल- गुरुग्राम- झज्जर- सोनीपत जिलों को इस नई रेलवे लाइन से सीधा-सीधा लाभ होने वाला है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और बेहतरीन यातायात सुविधा भी मिलने वाले हैं।
इन जमीनों के बढ़ेंगे रेट
इन सबके बीच यहां की जमीनों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल सकता है, ऐसे में यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए भी काफी लाभदायक होने वाला है। कॉरिडोर में कई प्रमुख रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे, इसमें सोनीपत- खरखौदा- जेसर खेड़ी बदली -बादशाह- न्यू पातली- पंचगांव- आईएमटी मानेसर-धुलावत- सोहना आदि शामिल है।
126 किलोमीटर बनेगा रेल कॉरिडोर
जानकारी देते हुए बताया गया कि नया रेल कॉरिडोर पलवल से मानेसर और सोनीपत तक 126 किलोमीटर लंबा होगा, इस परियोजना का पहला सेक्शन धुलावट से बादशाह तक होगा. जिसकी लंबाई 29.5 किलोमीटर रहेगी, यहां पर दोहरी ट्रैक लाइन होगी। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।