Haryana Employees Salary Hike: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के जलघर में कार्यरत टेबल ऑपरेटर के मानदेय में वृद्धि करने का बड़ा फैसला लिया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाली है। विकास एवं पंचायत विभाग की तरफ से इस संबंध में सभी जिला उपयुक्त जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, जिला पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को अधिकार पत्र भी जारी कर दिया गया है।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
यह फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारतीय मजदूर संघ के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि के बीच हुई जरूरी बैठक में लिया गया। इसी फैसले को अमल में लाने के लिए चंडीगढ़ में मुख्य सचिव और भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के बीच भी अहम बैठक हुई थी। अगर आप भी इस प्रकार की खबरों की जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं।
ट्यूबल ऑपरेटर के मानदेय में हुई इतनी वृद्धि
जानकारी देते हुए बताया गया कि ट्यूबल ऑपरेटर को 11691 रूपये के स्थान पर 12342 रुपए मासिक मानदेय मिलने वाला है। इसके अलावा 13% EPF में भी वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। यदि किसी भी ट्यूबल ऑपरेटर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो सरकार की तरफ से दयालु- टू योजना के तहत उसके परिवार को आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस प्रकार मिलेगा लाभ
रिटायरमेंट के समय ऑपरेटर को एक मुस्त 2 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि देने का भी प्रावधान रखा गया है। बता दे कि प्रदेश में लगभग 6000 टेबल ऑपरेटर है, जिनका वेतन बकाया था अब जल्द ही इसे जारी करने को लेकर भी सहमति बनी है। ऐसे में ट्यूबल ऑपरेटर भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
जय श्री राम 🚩🚩🪔💐🙏🇮🇳🪔🇮🇳⚔️🙏