Haryana Berojgar Yojana: बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 9 हजार रूपये

Haryana Berojgar Yojana: अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं और बेरोजगार है, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए एक नया ऐलान किया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर

जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हें एक साल तक नौकरी नहीं मिली है, उन्हें अगले 2 साल तक 9000 रूपये की मासिक वित्तीय सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से इस योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है, जिससे बेरोजगार युवा भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

हर महीने मिलेंगे 9000 रूपये

हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से बेरोजगारों के हितों के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया। इस दौरान सदन में राज्यपाल की तरफ से भी अभी भाषण दिया गया और इस योजना के बारे में जानकारी शेयर की गई, इस दौरान बताया गया कि जिन्होंने सीईटी पास करने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिली है, उन्हें सरकार इस योजना के तहत हर महीने 9 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाने वाली है।

जरूरी नियम और शर्ते

अगर आप हरियाणा के निवासी है और अपने सीईटी परीक्षा पास की है, तो आप हरियाणा सरकार की तरफ से ऐलान किए गए इस योजना के लिए पात्र होने वाले हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना जरूरी है जैसे कि हरियाणा सरकार इस योजना के लिए ऑफिशल पोर्टल शुरू करेगी। जहां पर पात्र उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद आपको सीईटी पासिंग सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और निवास प्रमाण पत्र आदि इंटर करना होगा। उसी के बाद आपको इसी योजना का लाभ मिलने वाला है।

Leave a Comment