Employees Holi Gift: अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है। बता दे कि होली से पहले ही उत्तराखंड सरकार की तरफ से कर्मचारियों को दो बड़ी सौगात दे दी गई है, आज हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले पदोन्नति के मानकों में छूट और दूसरा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी शामिल है।
इन प्रस्तावों पर मिली मंजूरी
उत्तराखंड सचिवालय संघ और पुरानी पेंशन बहाली अभियान ने यूपीएस का विरोध किया है। बता दे कि उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की जरूरी मीटिंग हुई इस मीटिंग के दौरान 17 प्रस्तावों पर सहमति बनी। इसमें राज्य सरकार को उनके सेवा काल में एक बार प्रमोशन के मानकों में छूट देने का भी फैसला लिया गया, इसका सीधा-सीधा लाभ 3 लाख अधिकारी व कर्मचारियों को मिलने वाला है।
इस प्रकार प्रमोट होंगे कर्मचारी
यदि किसी भी पद पर पदोन्नति के लिए 10 साल की सेवा अनिवार्य थी, परंतु वह पद रिक्त पड़ा है तो उससे निचले पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को 5 साल की सेवा के बाद ही उसे पद के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा। कैबिनेट में राज्य में केंद्र की यूपीएस को अंगीकृत करने के प्रस्ताव को भी सहमति दे दी है।
इस प्रकार मिलेगा लाभ
1 अप्रैल से राज्य भी यूपीएस लागू हो जाएगा, जो कर्मचारी के लिए वैकल्पिक होगा। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन का लाभ मिलने वाला है, क्योंकि अंतिम 12 महीनों की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% होगा। अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है और इस प्रकार की खबरों की जानकारी जाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस पेज से जुड़ सकते हैं।