Haryana 2100 Pension Yojana: हरियाणा सरकार की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है, इसे सुनकर वह काफी खुश होने वाले हैं। अब उनकी विधवाओं, तलाकशुदा और अविवाहित बेटियों को भी पेंशन का लाभ मिलने वाला है, आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं।
हरियाणा सरकार की नई योजना
जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं के लिए जरूरी होगा कि उनके पास आय का कोई भी अन्य स्रोत न हो। सरकार का कहना है कि यह योजना उन महिलाओं के लिए काफी खास साबित होगी, जिनके पास आजीविका चलाने के लिए कोई भी दूसरा साधन नहीं है। हरियाणा सरकार की तरफ से 2009 में जारी किए गए पुराने दिशा- निर्देशों में भी अब बदलाव किया गया है।
बेटों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ
अब विकलांग के साथ-साथ अविवाहित और बेरोजगार बेटे को भी पेंशन का लाभ मिलने वाला है, वहीं सरकार के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि 75% तक दिव्यंका वाले बेटों को भी इस योजना का लाभ मिलने वाला है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से अब उन परिवारों की सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी, जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों की मृत्यु के बाद उनकी बेटियां और बेटे बेसहारा हो गए थे।
इस प्रकार मिलेगा योजना का लाभ
सरकार की तरफ से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ही नहीं, बल्कि सभी पात्र लोगों को इस योजना का लाभ देने का भी ऐलान किया गया है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना का फायदा उन्ही बेटियों को मिलेगा जिनके पास इनकम का कोई भी दूसरा सोर्स नहीं है। अगर आप पहले से किसी भी सरकारी या निजी नौकरी में है या व्यापार कर रहे है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
हुआ योजना का विस्तार
अब तक इस तरह की पेंशन योजनाएं केवल बेटियों के लिए ही सीमित रहती थी, परंतु अबकी बार सरकार की तरफ से विकलांग बेटों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यदि बेटा 75% तक विकलांग और बेरोजगार है, तो उसे भी सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ मिलने वाला है। अगर आप भी इस प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस नए पेज से जुड़ सकते हैं।